Breaking News :
>>उत्तराखंड के प्रसिद्ध इतिहासकार डॉ. यशवंत सिंह कठोच पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित >>दांत दर्द और मुंह की बदबू से हैं परेशान, तो हो सकती है शरीर में इन विटामिंस की कमी>>ऑर्डिनेटर राजीव महर्षि के नेतृत्व में कांग्रेसी नेताओं ने लिया ईवीएम की सुरक्षा का जायजा>>मोदी सरकार ने जनजातीय समाज को देश की मुख्यधारा से जोड़ा- महाराज>>पर्यावरण संरक्षण आज के समय की बड़ी जरुरत>>मुख्य सचिव ने केदारनाथ धाम के कार्यों का लिया जायजा>>जोमैटो से खाना मंगाना हुआ महंगा, जानिए कितना प्रतिशत बढ़ा चार्ज>>लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने एक और लिस्ट की जारी, जानें- किसे कहां से दिया टिकट>>आईपीएल 2024 के 38वें मैच में आज राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी मुंबई इंडियंस>>चारधाम यात्रा – सात दिन में 12.48 लाख पहुंची पंजीकरण की संख्या>>पीरियड्स से पहले और बाद में क्यों होते हैं फेस पर पिंपल्स? क्या है इसकी वजह>>देश के इन 12 राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी, आगामी 4 दिनों तक हीटवेव का अलर्ट जारी>>मिस्टर एंड मिसेज माही का पहला पोस्टर आया सामने, भारतीय जर्सी में दिखे राजकुमार राव और जान्हवी कपूर>>उत्तराखंड में सेब उत्पादन की अपार संभावनाएं- डा0 धन सिंह रावत>>मुख्यमंत्री धामी ने हिन्दू नव वर्ष महोत्सव में लिया हिस्सा>>पीएम मोदी आज नुमाइश मैदान में जनसभा को करेंगे संबोधित, यातायात व्यवस्था में किया परिवर्तन >>राजमार्गों का विस्तार>>चार साल की मासूम को अगवा कर की निर्मम हत्या, आरोपी गिरफ्तार >>वीकेंड पर बड़ी संख्या में उत्तराखंड पहुंचे सैलानी, जाम में रेंग-रेंगकर चलते नजर आए वाहन >>दार्जिलिंग की उपेक्षा कर रही है ममता- महाराज
उत्तराखण्डताज़ा खबरेंविशेषसामाजिक गतिविधियाँ

दि सैनिक सहकारी आवास समिति लि०, देहरादून के लिए ऐतिहासिक व गौरवशाली दिन – विख्यात ब्रह्मोस मिसाइल की प्रतिकृति की स्थापना व अनावरण

आकाश ज्ञान वाटिका, देहरादून। १० नवम्बर, २०१९, रविवार। कल, शनिवार, ९ नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर भारत सरकार के ब्रह्मोस विभाग द्वारा, सैनिक सहकारी आवास समिति लि०,  डिफेन्स कॉलोनी,  देहरादून में विख्यात सुपरसॉनिक क्रूज मिसाइल “ब्रह्मोस” की प्रतिकृति (मॉडल) की विधिवत स्थापना एवं अनावरण प्रातः १० बजे, समिति के अध्यक्ष कैप्टन टी. पी. कुण्डिलया, अपर आयुक्त (से०नि०) द्वारा किया गया। समिति के अध्यक्ष कैप्टन टी. पी. कुण्डिलया ने ब्रह्मोस का अनावरण करते हुए कहा कि ब्रह्मोस विश्व की सबसे तीव्र गति वाली सुपरसॉनिक मिसाइल है। इसका उपयोग तीनों सेनाओं, थल सेना, वायु सेना एवं जल सेना द्वारा किया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि ब्रह्मोस विभाग के अपर निदेशक कर्नल जे. पी. उनियाल के हम बहुत आभारी हैं, जिनके अथक प्रयास व सहयोग से ब्रह्मोस मिसाइल की डम्मी की स्थापना आज डिफेन्स कॉलोनी में हुई।


कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए ‘दि सैनिक सहकारी आवास समिति लि०, देहरादून के उपाध्यक्ष डॉ० विमल कांत नौटियाल ने कहा, “यह डिफेन्स कॉलोनी का सौभाग्य का विषय है कि हिन्दुस्तान की शान, आधुनिक आयुध, सुपरसॉनिक क्रूज मिसाइल ‘ब्रह्मोस’ की प्रतिकृति (मॉडल) की स्थापना कॉलोनी में हुई। ब्रह्मोस एक सुपरसॉनिक क्रूज़ प्रक्षेपास्त्र है। मिसाइल की मारक क्षमता 290 किलोमीटर है और यह 300 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री अपने साथ ले जा सकती है। मिसाइल की गति ध्वनि की गति से करीब तीन गुना अधिक है। यह कम ऊँचाई पर तेजी से उड़ान भरती है और रडार की आँख से बच जाती है। ब्रह्मोस की विशेषता यह है कि इसे जमीन से, हवा से, पनडुब्बी से, युद्धपोत से यानी कि लगभग कहीं से भी दागा जा सकता है। यही नहीं इस प्रक्षेपास्त्र को पारम्परिक प्रक्षेपक के अलावा उर्ध्वगामी यानी कि वर्टिकल प्रक्षेपक से भी दागा जा सकता है। ब्रह्मोस के मेनुवरेबल संस्करण का हाल ही में सफल परीक्षण किया गया। जिससे इस मिसाइल की मारक क्षमता में और भी बढ़ोतरी हुई है। ब्रह्मोस भारत और रूस के द्वारा विकसित की गई अब तक की सबसे आधुनिक प्रक्षेपास्त्र प्रणाली है और इसने भारत को मिसाइल तकनीक के क्षेत्र में अग्रणी देश बना दिया है। ब्रह्मोस मिसाइल की जद में भारत की सीमा से लगे सभी देश आते हैं।”

डॉ० विमल कांत नौटियाल ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि रियर एडमिरल (से०नि०) ओम प्रकाश राणा, जिनके नाम पर ब्रह्मोस एयरोस्पेस में स्पेशल शस्त्र उत्पादन कारखाने को स्थापित करने की उपलब्धि रही है, आज इस कार्यक्रम में हमारे बीच उपस्थित हैं।

विदित रहे कि दि सैनिक सहकारी आवास समिति लि० देहरादून के उपाध्यक्ष डॉ० विमल कांत नौटियाल भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त नौसैनिक अधिकारी हैं जिन्होंने भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त होने के उपरांत ओमान नौसेना में भी अपनी सेवायें दी। सामाजिक क्षेत्र से उनकी विशेष रूचि है तथा विभिन्न संगठनों के शीर्ष पदों पर रहकर, सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य करना उनके जीवन का एक हिस्सा बन चुका है। विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से वह समाज को एकजुट रखने का प्रयास निरन्तर करते रहते हैं। विभिन्न टेलीविज़न चैनलों के माध्यम से वह अनेक ज्वलंत मुद्दों की सटीक विवेचना अपने दर्शकों के सामने प्रस्तुत करते रहते हैं।

इसके अतिरिक्त, उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आज डिफेन्स कॉलोनी के सामुदायक केंद्र में रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। कॉलोनी की मातृ शक्ति ने बड़े ही कुशलता व एकाग्रता के साथ शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किये। श्रीमती प्रसन्ना लखेड़ा एवं साथी के स्वागत गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके उपरांत श्रीमती प्रसन्ना लखेड़ा ने गढ़वाली गीत गाकर सबका मन मोह लिया। कु. श्री बिष्ट ने उत्तराखंड पर महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी। श्रीमती अनिता प्रकाश के नेतृत्व में बच्चों ने मनमोहक गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किये। श्रीमती चन्द्रा रावत एवं श्रीमती रेखा उनियाल ने उत्तराखंड की पलायन की पीड़ा को “नारद एवं श्री हरी प्रसाद” के संवाद के रूप में प्रस्तुत किया। श्रीमती प्रसन्ना लखेड़ा के निर्देशन में गढ़वाली नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। उत्तराखण्ड की झलकियों को नृत्य – नाटिका के रूप में प्रस्तुत किया गया। इन सभी कार्यक्रमों को श्रीमती प्रसन्ना लखेड़ा, श्रीमती रेखा, श्रीमती चन्द्रा रावत, श्रीमती सुनीति नानावटी ने सयुक्त रूप से संगठित एवं कार्यान्वित किया। समारोह में बीच – बीच में कई अन्य लोगों ने भी अपने – अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कु० साक्षी बलूनी ने पंजाबी एवं हिंदी गानों में नृत्य और दिवांश शर्मा ने भांगड़ा नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान पूरा सभागार झूमता नजर आया। विख्यात गायक श्री मृत्युंजय नौटियाल ने भी अपने गीतों से समां बांधी एवं सभागार में उपस्थित सभी जन थिरकते नजर आये।
दि सैनिक सहकारी आवास समिति लि०,  देहरादून के अध्यक्ष कैप्टन टी. पी. कुण्डिलया, उपाध्यक्ष डॉ० विमल कांत नौटियाल, सचिव मेजर (से०नि०) एम एस नेगी, रियर एडमिरल (से०नि०) ओम प्रकाश राणा के साथ ही कॉलोनी के समस्त सैनिक एवं पूर्व सैनिक अधिकारी एवं उनके परिवार जन उपस्थित रहे। क्षेत्रीय पार्षद राकेश पंडित एवं श्रीमती सुशीला रावत भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Loading

Ghanshyam Chandra Joshi

AKASH GYAN VATIKA (www.akashgyanvatika.com) is one of the leading and fastest going web news portal which provides latest information about the Political, Social, Environmental, entertainment, sports etc. I, GHANSHYAM CHANDRA JOSHI, EDITOR, AKASH GYAN VATIKA provide news and articles about the abovementioned subject and am also provide latest/current state/national/international news on various subject.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *